शिकारीपाड़ के लिटिया पहाड़ के समीप अवैध कोयले खनन की खान निरीक्षक ने की जांच….नहीं पाया अवैध खनन
*13 जुलाई 2024 को अवैध खनन कारोबार पर हुई थी कार्रवाई*
*12 गडडों की गयी थी डोजरिंग*
*अवैध खनन पर है पैनी नजर*
*अवैध खनन की दे जानकारी,होगी कार्रवाई……….आनंद कुमार,डीएमओ,दुमका*
निजाम खान राष्ट्र संवाद
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे के निर्देश के आलोक मे
जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर पूर्णत रोक को लेकर डीएमओ आनंद कुमार पूरी तरह से कटिबंद्ध है और उन्होंने अपने पदस्थापना के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा,इसी सोच को लेकर डीएमओ के द्वारा लगातार जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम के लिए छापेमारी की जा रही है एवं अपने अधिनस्थ कर्मियों से करवाते रहते है,जिसके कारण कई बार अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन करने वालों को पकड़ा गया एवं अवैध कारोबारियों पर नियम संगत कार्रवाई की गयी। जिसका प्रतिफल है कि जिले में अवैध कारोबार का धंधा काफी कम हो रहा है*।
*डीएमओ के निर्देश पर खान निरीक्षक ने बादलपाड़ा का किया निरीक्षण*
अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर डीएमओ आनंद कुमार के निर्देश के आलोक में खान निरीक्षक बहृमदेव यादव ने बुधवार को शिकारीपाड़ा स्थित बादलपाड़ा के लिटिया पहाड़ के आस-पास किए गए अवैध कोयला खनन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खान निरीक्षक ने पाया कि पूर्व में अवैध कोयला खनन कार्य को लेकर बनाए गए गड्डे को डोजरींग गए जाने के बाद पुनः अवैध कारोबारियों के द्वारा गड्ढा खोद कर अवैध खनन नहीं किया गया है।
*13 जुलाई 2024 को लिटिया पहाड़ पर अवैध कोयला खनन पर की गयी थी कार्रवाई, 12 गडडे पर किया गया था डोजरींग*
अवैध कोयला खनन किए जाने की सूचना पर 13 जुलाई 2024 को जिला प्रशासन के द्वारा शिकारीपाड़ा के बादलपाड़ा स्थित लिटिया पहाड़ के आस-पास छापेमारी की गयी थी,जिसमें 12 गड्डे अवैध कोयला खनन करने को लेकर पाया गया था,जिसके बाद प्रशासन के द्वारा 12 गडडों को जेसीबी के माध्यम से डोजरींग करवाया गया था,पुणः अवैध कारोबारियों के द्वारा अवैध खनन नहीं किया जा रहा है इसकी जांच डीएमओ आनंद कुमार के द्वारा 15 जनवरी को करवाया गया ।
डीएमओ ने कहा सिर्फ गड्ढा भरवान हमारी जिम्मेवारी नहीं बल्कि पूर्णत अवैध खनन बंद करवाना है उदेश्य। उन्होंने कहा आमजन भी निभाय जिम्मेवारी,अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन की दे जानकारी। कहा है कि जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को पूर्णत बंद करवाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त का स्पष्ट निर्देश है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन परिवहन या भंडारण नहीं हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में अवैध खनन के रोक को लेकर जो कार्रवाई की गयी है उसका पालन हो रहा है कि नहीं जिसको देखना भी विभाग की जिम्मेवारी है इसी को लेकर पूर्व में किए जा रहे कार्रवाई का निरीक्षण करवाया जा रहा है एवं ताकि किसी भी स्थल पर अवैध खनन पूनः आरंभ नहीं हो। डीएमओ आनंद कुमार आमजनों से भी अपील किया है कि आमजन भी अपनी जिम्मेवारी निभाऐं ताकि जिले में किसी भी स्थल पर हो रहे अवैध कारोबार की जानकारी दें ताकि ऐसे व्यक्यिों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जा सके।