प्राकृतिक की गोद में एसपी ने किया क्राइम मीटिंग
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर/पोटका …प्राकृतिक के गोद में बसा पोटका के पहाड़ भांगा में आज पुलिस की क्राइम मीटिंग बैठक का आयोजन किया गया।…जिसमे ग्रामीण एसपी मौजूद रहें।…वहीं पहाड़भांगा के स्थानीय लोगो ने एसपी का स्वागत भी किया।
पूर्वी सिंहभूम जिले के तमाम ग्रामीण थाना के प्रभारी इस क्राइम मीटिंग बैठक में शामिल हुए , बैठक में पेंडिंग केस,लंबित वारंट को जल्द निष्पादन करने का ग्रामीण एसपी ने आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया।
*ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा* की आज ग्रामीण क्षेत्र के तमाम थाना प्रभारी के साथ क्राइम मीटिंग किया गया,साथ ही पहाड़ भांगा पिकनिक स्थल का निरीक्षण भी हमने किया,काफ़ी सुंदर यह जगह हैं।