पीपीपी संचालन समिति की बैठक आयोजित, कार्य व दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
गुरूवार को विधायक सुखराम उरांव के बनमालीपुर स्थित आवास में प्ले फॉर पीस एंड प्रोग्रेस (पीपीपी) ट्रॉफी संचालन समिति की बैठक हुई. जिसमें सदस्यों को कार्य एवं दायित्व सौंपे गये.
सभी टीमों के लिए शाहबाज अंसारी गुड्डू को जर्सी, असीम सिंह को अम्पायर, चुन्नू रहमान व डॉ शिवपूजन सिंह को ग्राउंड मैनेजमेंट, सन्नी उरांव को बैनर-पोस्टर, जय कुमार को पत्राचार, गुड्डू सिंह को माईक-टेंट, रवि राव को फूल व डेकोरेशन, पंकज शर्मा को जलपान व्यवस्था, विक्की शर्मा को कमंटेटर, चार धर्मों का वेशभूषा का शीन अनवर व प्रवीर प्रमाणिक, स्कोरर सह सीधा प्रसारण का जय कुमार, आतिशबाजी का गुड्डू सिंह, सुभाषचंद्र बोस की आदमकद तसवीर का जय कुमार, पुरस्कार का नारायण अग्रवाल व दिनेश शर्मा, खेल सामग्री सह किट्स का शेष नारायण लाल, चीयर लीडर्स का निक्कू सिंह एवं अतिथि निमंत्रण का विधायक सुखराम उरांव को दायित्व सौंपा गया.
तय किया गया कि सभी 16 टीमें अपने खिलाड़ियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में 20 जनवरी तक अमर कम्पलेक्स स्थित राज स्टोर में जमा कर देंगे. 22 जनवरी की सुबह सभी टीमें रेलवे इंटर स्कूल मैदान में ड्रेसअप के साथ सदभावना सभा सह उदघाटन सत्र में शामिल होंगे. मां आमिया देवी पब्लिक स्कूल को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वह पांच बच्चों को सर्वधर्म सभा के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई व सरना धर्माविलंबियों के वेशभूषा में तैयार कर 22 जनवरी को उदघाटन सत्र में लेकर आयेंगे.
*ये टीमें की गईं फाइनल*
पीपीपी ट्रॉफी में कुल 16 टीमों को शामिल किया गया है. टीमों का अंतिम चयन संचालन समिति की बैठक में की गई. इन टीमों में सांसद एकादश, विधायक अकादश, प्रशासन एकादश, सीआरपीएफ-60 बटालियन, रेलवे चक्रधरपुर, अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर, किशोर-गणेश संघ, वार्ड पार्षद एकादश, मीडिया इलेवन, मॉर्निंग वॉकर, शिक्षक एकादश, चक्रधरपुर फोटोग्राफर संघ, बार एसोसिएशन चक्रधरपुर, नागरिक एकादश, बिजाली विभाग की टीमों को स्थान दिया गया है.