यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ के तूरामडीह माइंस इकाई का हुआ पुनर्गठन, सहसचिव बने सुनील दिग्गी, कार्यकारी महासचिव सृजन टुडू ने पत्र जारी की घोषणा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा :यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ की तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में आज बैठक हुई
इधर बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी महासचिव सृजन टुडू ने की।इधर बैठक में तूरामडीह यूरेनियम माइंस इकाई का पुनर्गठन किया गया व सह सचिव की जिम्मेदारी हेतु सुनील दिग्गी को चुना गया।इस बाबत यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ के कार्यकारी महासचिव सृजन टुडू ने पत्र जारी कर सुनील दिग्गी तूरामडीह माइंस का सह सचिव बनाए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही
कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में :-
गुरुचरण हांसदा,भरत लाल किस्कू, सुकरा हो, सोमराज सोरेन, सोमाय हो, वीर सिंह हेंब्रम, व रिंचू माझी को जगह दी गई है।
यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ के तूरामडीह माइंस इकाई का हुआ पुनर्गठन, सहसचिव बने सुनील दिग्गी, कार्यकारी महासचिव सृजन टुडू ने पत्र जारी की घोषणा
Previous Articleझारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन जी का किया अभिनंदन
Next Article सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप