झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन जी का किया अभिनंदन
*वर्तमान परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के भ्रष्टाचार से भी अवगत कराया*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में झारखंड के शिक्षा मंत्री से मुलाकात शिक्षा मंत्री श्री राम दास सोरेन जी का अभिनंदन किया ।
प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन तो किया ही उनके द्वारा झारखंड में वित्त रहित शिक्षा समाप्त कर, वित्त सहित शिक्षा को लागू करने की एतिहासिक पहल के लिए उन्हें प्रतिनिधिमंडल ने साधुवाद दिया और उम्मीद जताया कि उनके द्वारा झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में चौमुखी विकास होगा, प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को पत्र लिखकर वर्तमान परिषद अध्यक्ष श्री अनिल कुमार महतो के भ्रष्टाचार से भी अवगत कराया।झारखंड के मुख्यमंत्री को भी संघ द्वारा पत्र भेजा गया है। पत्र में झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के वर्तमान अध्यक्ष श्री अनिल कुमार महतो के भ्रष्टाचार के संबंध बताया गया है कि झारखण्ड अधिविद्य परिषद् के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार महतो का कार्यकाल आरंभ से ही विवादित रहा है एवं इनका कार्य छात्र-विरोधी, विद्यालय विरोधी, सरकार के निति के विरूद्ध तथा सरकार की क्षवि धुमिल करने वाला रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, शिव प्रकाश शर्मा, उदय शंकर पाठक एवं अन्य शामिल थे।