भोजपुरी संस्कृति मंच देगा ‘‘भोजपुरी एल्बम ट्रैक’’ में गाने का मौका
*भोजपुरी संस्कृति मंच द्वारा आयोजित ‘‘भोजपुरी आइडल सीजन – 2’’ का ऑडिशन 12 जनवरी को होगा*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर 10 जनवरी:* भोजपुरी संस्कृति मंच के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भोजपुरी संस्कृति मंच गर्व के साथ ‘‘भोजपुरी आइडल सीजन – 2’’ गीत-संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जिसका ऑडिशन हमारे साकची स्थित कार्यालय में दिनांक 12 जनवरी 2025 को सुबह 10ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण ऑडिशन के रूप में 12 जनवरी 2025 को सुबह 10ः00 बजें से संध्या 04ः00 बजें तक होगा, जिसमें चयनित होने वाले प्रतिभागियों को 19 जनवरी 2025 को दूसरे चरण सेमीफाइनल के लिए चयनित किया जाएगा। सेमीफाइनल में चयनित होने वाले बीस प्रतिभागियों को 25 जनवरी 2025 को होने वाले तीसरे चरण ग्रेण्ड फिनालय में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। जिसमें जीतने वाले विजेता को 5001 रूपयें और उपविजेता को 3001 रूपयें एवं फाइनल में पहुँचने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विजेता को एक ‘‘भोजपुरी एल्बम ट्रैक’’ में गाने का मौका भी दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी हमारे साकची स्थित कार्यालय से ऑडिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। जो भी प्रतिभागी अपने भोजपुरी गीत-संगीत के हुनर को मंच पर प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे शीघ्रता से फॉर्म प्राप्त करें और इस अनोखे अवसर का लाभ उठाएं। यह फॉर्म हमारे साकची स्थित कार्यालय (भरत सिंह का कार्यालय, बिन्दा अपार्टमेन्ट, मिल एरिया, साकची, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, झारखण्ड – 831001) में उपलब्ध है। इच्छुक प्रतिभागी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9334043961, 7903772552, 9234970248 पर संपर्क कर सकते है।