कचड़े के अंबार से बजबजा रहा है पुरा मानगो !
जिम्मेदारी को छोड़कर फरार हो गए हैं जिम्मेदार व्यक्ति, अब फोटो और नाम युक्त लगेंगे फ्लेक्स – विकास सिंह
विगत दो सप्ताह से पूरे मानगो क्षेत्र में कचड़े का उठाव लगभग पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है गंदगी का अंबार ऐसा है कि मुख्य सड़क हो या गली मोहल्ले कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं जो कचड़े के ढेर के कारण बदबुमय नहीं हुआ हो । मानगो डिमना मेन रोड़ पर उलीडीह थाना सहित एल आई सी बिल्डिंग के बगल में कचड़े का अंबार ऐसा लगा हुआ है कि लोगों को बदबु के कारण बगल से गुजरने में दिक्कत हो रही है
स्थानीय गैरेज मिस्त्री गोविंद ने इसकी शिकायत पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को किया जानकारी मिलते ही मौके में अपने समर्थकों के साथ विकास सिंह पहुंचकर विधायक और सांसद के नाम का जिंदाबाद के साथ-साथ गंदगी के अंबार पर जीने को मजबूर कर अपने जिम्मेदारी से फरार हुए सांसद और विधायक को धन्यवाद लिखा हुआ पोस्टर कचड़े के ढेर में लगाया । विकास सिंह ने कहा की नगर निगम अपने प्रयास से थोड़ा बहुत कचड़ा उठवाने का प्रयास करता है
तो बिना विलंब किए जनप्रतिनिधिगण सोशल मीडिया में अपनी पीठ अपने थपथपाते हुए बयान देते हैं कि काम उनके द्वारा किया जा रहा है लेकिन ठीक दूसरी ओर आज पूरे मानगो की स्थिति भयावक बनी हुई है कोई भी नेता इसकी सुद नहीं ले रहा और तो और इस जानलेवा समस्या से पिंड छुड़ाकर लोग क्षेत्र से फरार हो गए है
विकास सिंह ने कहा अभी केवल विधायक और सांसद के पद के आगे जिंदाबाद लिखा हुआ फ्लेक्स लगाया जा रहा है जल्द नाम और तस्वीर लगाकर गंदगी वाले स्थान में फ्लेक्स लगाया जाएगा । विकास सिंह ने कहा विजन से नहीं सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के मिशन से जन प्रतिनिधि गण कार्य कर रहे हैं जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है ।