उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
बैंकों के अरुचिपूर्ण रवैये को लेकर उपायुक्त ने बैंक प्रतिनिधियों को लगाई फटकार, 02 दिनों के अंदर अपेक्षित प्रगति लाने हेतु दिए निर्देश
उपायुक्त ने बैंकर्स से कहा आप लोगों के पहल से लोगों को मिलेगा रोजगार; संवेदनशील होकर करें कार्य
आज दिनांक 26.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ उद्योग विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए विभिन्न संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए पीएमईजीपी, पीएमएफएमइ ईवीएम पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रेषित आवेदनों, स्वीकृति के अलावा लंबित एवं अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा की।
उन्होंने योजनाओं के अनुसार बैंकवार दिए गए वित्तीय लक्ष्य, प्रेषित आवेदन, स्वीकृत आवेदन, लंबित आवेदन एवं उपलब्धि की समीक्षा करते हुए पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई में पेंडिंग पड़े आवेदनों को लेकर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने बैंकों से लंबित पड़े आवेदनों को लेकर कारणों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि उसे वैध कारण बताते हुए या तो अस्वीकृत करें या उसे स्वीकृति दें, लंबित किसी भी सूरत में न हो, इसका ध्यान रखें। इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ संबंधित पदाधिकारी सहित बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।