उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आहूत
0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों का प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर करें आधार पंजीकरण
आज दिनांक 26.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त ने अनाछदित क्षेत्रों में आधार केंद्रों की स्थापना, समाज कल्याण अंतर्गत आधार पंजीकरण, पीवीटीजी का आधार पंजीकरण, 0 से 5 आयु के बच्चों का आधार पंजीकरण, ब्लैकलिस्ट हुए आधार केंद्रों का पुनः व्हाइट लिस्ट करने सहित अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया।
उपायुक्त ने बैठक के क्रम में अच्छादित सुदूर क्षेत्रों में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केन्द्रों की आवश्यकता का आंकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केन्द्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का अपेक्षित कार्रवाई निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस हेतु उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के प्रतिनिधियों से संबंधित विभाग को समन्वय बनकर ब्लॉक लेवल में कैंप लगाकर आधार पंजीकरण करने हेतु निर्देश दिया। इसके अलावा 05 से 15 साल के बच्चों का मैंडेटरी बायोमीट्रिक अपडेट, जिनका मोबाइल नंबर ऐड नहीं हुआ हो इन्हें अभियान चलाकर मोबाइल नंबर ऐड करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पीवीटीजी समुदायों के आधार पंजीकरण की जानकारी लेते हुए अभियान चलाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं ब्लैकलिस्ट किए गए आधार केंद्रों के पुनः संचालन एवं अनाछादित क्षेत्रों में आधार केंद्र की स्थापना को लेकर उन्होंने विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया।
*_इस मौके पर_* सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति, डीआईओ श्री संतोष कुमार, परियोजना पदाधिकारी यूआईडीएआई श्री राजीव कुमार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री बिरजू राम के अलावा सीएससी मैनेजर सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।