डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सफलतम दिनों में से एक होगा। आप प्रशासन के क्षेत्र में है या व्यवसाय में है या आप एजेंसी का काम करते हैं या विदेश विभाग में है मॉडलिंग का काम करते हैं या एक्टिंग में है आज आप हर क्षेत्र में सफल हैं।
२👏 वृष राशि–
वृष राशि वालों के लिए आज का दिन सफलतम दिनों में से एक है आप धन संपत्ति तो आज काम आएंगे मान सम्मान भी खूब अर्जित करेंगे। आपका काम और आपका नाम दोनों होगा व्यापार में प्रत्यक्ष रूप से लाख दिखाई देगा और आमदनी में सीधे-सीधे वृद्धि होगी।
३💐 मिथुन राशि —
पूरे निष्ठा से परिश्रम कीजिए पूरे लगन और उत्साह से कम कीजिए बस अपने बोलने पर नियंत्रण कीजिए और अपने चापलूस मित्रों के प्रभाव से बचकर रहिए। आज कल महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे आप कई महत्वपूर्ण काम संपादित करेंगे
४👏 कर्क राशि —
अपने व्यवसाय पर अपने रोजगार में और अपने वैवाहिक जीवन में अपने नौकरी के ऑफिस में अपने व्यवसाय के क्षेत्र में आज भावुक होकर कोई काम नहीं कीजिए लोग आपकी महानता का आपकी उदारता का गलत लाभ उठा सकते हैं
५ 💐सिंह राशि –
किसी का उपकार किसी का विश्वास और किसी को मार्गदर्शन सीमित कीजिए अन्यथा वही लोग आपको परेशान करेंगे आपको हर क्षेत्र में तनाव देंगे धोखा देंगे।
६ 👏कन्या राशि —
अपने शारीरिक अरमान से फिटनेस पर पूरा ध्यान दीजिए आज आपके भाग्य में धन और सम्मान प्रतिष्ठा हर चीज की संभावना है सब कुछ मिलेगा आज आपको बस आप अपने भावना पर पूरा नियंत्रण कीजिए
७ 💐तुला राशि —
अपने व्यवसाय पर पूरा ध्यान दीजिए अकस्मात कोई निर्णय नहीं लीजिएगा लेकिन इतना भी नहीं सोचिए कि अवसर हाथ से निकल जाए। कल अंदर से खुश रहिए प्रशासन नौकरी कारोबार छोटे-मोटे उद्योग कल और संगीत या खेल खोज आप जिस क्षेत्र में है या अब सीमा पर हैं आज आपका दिन बहुत सुंदर है ।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आज आप अपने चाहने वालों के बीच बहुत लोकप्रिय होंगे आपकी बुद्धि का आपकी प्रतिभा का लोग लाभ उठाएंगे और आपको भी लाभ देंगे इसीलिए आज प्रातः काल से है अंदर से खुश रहिए
९ 🌺धनु राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा वस्त करने का पूरा प्रयास कीजिए दिखावे के जीवन से दूर रहेगा अपने सरलता और महानता का गलत उपयोग नहीं कीजिए यदि आपको माथा दर्द और पेट में गर्मी की समस्या रहती है या आप घबरा जाते हैं तो आज योग प्राणायाम कीजिए ईश्वर का ध्यान करते रहिए।
१० 👏मकर राशि —
आज आप इतना सुंदर काम करेंगे अपने प्रतिभा और बुद्धि का इतना सुंदर उपयोग करेंगे लोग आपके पास आकर आपके सहयोग देंगे आपको लाभ देंगे आपको आज एजेंसी टाइप का काम मिल सकता है उसमें परसेंटेज लाभ मिलेगा आपको। आपकी आमदनी में प्रत्यक्ष रूप से वृद्धि होगी
११💐 कुम्भ राशि —
आज का दिन कुंभ राशि वालों के लिए सफलतम दिन है व्यवसाय के क्षेत्र में आप एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं सफलता के दृष्टिकोण से आर्थिक संपन्नता के दृष्टिकोण से आज का दिन आपका बहुत सुंदर है आपने जिस प्रकार से अपने काम को आगे बढ़ाया अपने जीवन को निखार प्रयास किया आज आपको सबक पुरस्कार मिलेगा। आप किसी को ऐसा वचन नहीं दीजिए 🙏🏻
१२🚩मीन राशि –मीन राशि वालों के लिए आज का दिन हर प्रकार से मंगलमय है कुछ खट्टे और मीठे अनुभव आज मिलेंगे किंतु आपकी सफलता आज बहुत अधिक होगी आपका मान सम्मान सामाजिक प्रतिष्ठा सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा आपको अपने आमदनी पर ध्यान देना होगा वस्त करना होगा अपने परिवार अपने मित्र लोगों के बीच संतुलन बनाकर रखेगा
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिए 🙏🏻 सभी सुहागनों को अखंड सौभाग्य एवं सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद 🙏🏻🙏🏻
🕉️