प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना के निर्माण में तेजी लाने एवं लाभुकों को गृह प्रवेश करने हेतु जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक में जुडको के DGM श्री संतोष कुमार चौबे उपस्थित हुए। बिरसानगर में जल्द से जल्द बुनियादी सुविधाएं जैसे Approach Road, Drainage, Guard Wall इत्यादि के साथ आवास को यथा शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ताकि जो लाभुक पूर्ण राशि दे चुके या जिनका गृह ऋण हो चुका हैं उन्हें आवास में गृह प्रवेश कराया जा सके। बैठक में JNAC कार्यालय से विशेष पदाधिकारी श्री अरविंद तिर्की, तकनीकी विशेषज्ञ एवं जुडको के APM उपस्थित हुए।