कदमा थाना पुलिस ने रंगदारी के मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के कदमा थाना पुलिस ने रंगदारी के मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम बंटी गुहा बताया जा रहा है जो परसुडी गोल पहाड़ी का रहने वाला है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जेल में बंद अपराधी के नाम पर शहर के व्यवसाइयों से रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था. उसके खिलाफ शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि उसके कदमा थाना अंतर्गत राम जन्म नगर में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी.
जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी करते हुए उसे नदी के किनारे से धर दबोचा.