युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 में राज्य स्तरीय चयन शिविर के लिए ग्रेजुएट कॉलेज की एनएसएस यूनिट 2 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सुलेखा कुमारी के नेतृत्व में श्रुति चौधरी और मिट्ठू महतो का चयन हुआ था। यह राज्य स्तरीय शिविर मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना में किया गया था जिसमें श्रुति चौधरी ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के चयन शिविर में अपना स्थान पक्का किया।राष्ट्रीय स्तर का 10 दिनो का चयन शिविर ( सेंट्रल जोन )बीआई टी. मेसरा पटना कैंपस में आयोजित किया गया वहा भी श्रुति चौधरी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और उसे सर्टिफिकेट एवं मेडल दिया गया। इस शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाएं एसएसबी जवान द्वारा दिया गया परेड प्रशिक्षण पूरे उत्साह. उमंग और जोश के साथ प्राप्त किया। शिविर के बौद्धिक सत्र में करनल कामेश द्वारा भारतीय सेवा के वास्तविक जीवन की संपूर्ण जानकारी दी गई। शिविर में आने जाने खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था थी।
श्रुति चौधरी को ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी और महाविद्यालय परिवार की ओर से ढेर सारी बधाइयां दी जा रही है और आशान्वित है कि श्रुति चौधरी अगले गणतंत्र दिवस परेड 2025 दिल्ली में शामिल होगी।