जमशेदपुर
भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी द्वारा देश मे बढ़ते मेहँगाई, बेरोजगारीऔर किसानो को एमएसपी का अधिकार दिये जाने की मांग पर देश भर मे मंगलवार को विरोध रैली निकाली गई, इसके तहत जमशेदपुर मे भी इसके तहत साकची आमबगान मैदान से यह विरोध रैली निकाली गई, भारी संख्या ने पार्टी के कार्यकर्त्ता पार्टी का झंडा हाथों मे लेकर केंद्र सरकार के विरोध मे नारे लगाते हुए रैली की शक्ल मे जिला मुख्यालय पहुंची जहां जिले के उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा गया, इस दौरान सीपीआई के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया की देश मे बढ़ती मेहँगाई, बेरोजगारी और किसानो को एमएसपी के अधिकार दिये जाने की मांग पर पार्टी देश भर मे आंदोलन कर रही है, इन्होने कहा की बढ़ती मेहँगाई और बेरोजगारी के कारण ही देश मे अपराध बढ़ रहा है, जिस कारण से अब देश के राष्ट्रपति को इसमें हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है, और यही मांग सीपीआई कर रही है.