जमशेदपुर : 48- जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने बिरसानगर पहुँच कर बिरसानगर पंचायत समिति के संस्थापक कुंजल लकड़ा के निधन हो जाने की खबर पा कर बिरसानगर आवास पहुँचे, जहाँ उनके परिवार के लोगों से मिल कर ढांढस बंधाया। उनके पार्थिव शरीर पर प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने पुष्प चढ़ा कर नमन किया तथा कहा कि कुंजल लकड़ा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब मालिकाना हक मिल जाएगा।
प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने दी स्वर्गीय कुंजल लकड़ा को श्रद्धांजलि, कहा लोगों ने ऐसा सपूत खोया है, जिसने अपनी पूरी ज़िन्दगी गरीब और दुखियारों की सेवा में लगा दी
प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने आज दिनांक 21 नवंबर को स्वर्गीय कुंजल लकड़ा के परिजनों से मुलाकात की स्वर्गीय कुंजल लकड़ा जी के आवास में पत्रकारों से बात करते हुए प्रोफेसर गौरव वल्लभ जी ने कहा कि कुंजल लकड़ा को खोने से जमशेदपुर और बिरसानगर के सभी लोगों ने एक ऐसा सपूत खोया है, जिन्होंने अपनी सारी ज़िन्दगी गरीब और दुखियारों की सेवा में लगा दी थी.
प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्राथना की स्वर्गीय कुंजल लकड़ा को अपने श्री चरणों मे जगह दे। उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्गीय कुंजल लकड़ा जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब 86 बस्ती के लोगों को मालिकाना हक मिल जाएगा, और उन्होंने इस लड़ाई को आगे बढ़ाने की बात कही ताकि बस्ती के लोगों को जल्द से जल्द मालिकाना हक मिल सके.
प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने पदयात्रा कार्यक्रम के तहत टिनप्लेट चौक पर पहुँच कर दुकानदारों से मिले
जमशेदपुर : 48- जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सह युपीए गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने पदयात्रा कार्यक्रम के तहत टिनप्लेट चौक पर पहुँच कर दुकानदारों से मिले तथा केबुल कॉलोनी, बस्ती के क्षेत्रों में पदयात्रा के माध्यम से जनसंपर्क चला कर लोगों से मिला। इस दौरान प्रोफेसर गौरव वल्लभ को आम जनता ने बेरोजगारी, केबुल कम्पनी को खोलवाने के बातों को रखा।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि जनता के सभी समस्याओं को दुर करने के लिए मैं हमेशा जनता के साथ खड़ा रहूँगा।
पदयात्रा कार्यक्रम के संयोजक शैलेश पांडेय के नेतृत्व में प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ, जिला अध्यक्ष बिजय खॉ, अंजनी पाण्डेय, पवन कुमार बबलू, राजेश चौधरी, प्रिंस सिंह, अरूण त्रिपाठी, एस डी सिंह, रीता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।