जामताड़ा उपायुक्त कुमुद सहाय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब की जिलावासियों के प्रति दायित्व की खास झलक
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा उपयुक्त कुमुद सहाय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब की आज कुछ खास बातें राष्ट्र संवाद के शुभचिंतकों के समक्ष रखने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है।झारखंड राज्य का चुनाव हो गया। रिजल्ट भी आ गया ।यहां तक की आज मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो गया ।लेकिन वैसे पदाधिकारी के कार्य की तारीफ भी ना की जाए जिनके बदौलत पूरी झारखंड राज्य का सबसे ज्यादा वोटिंग नाला विधानसभा से हुई तो यह कतई उचित नही होगा ।आपको बता दे नाला विधानसभा जामताड़ा जिला में है जो काफी सुदरवर्ती क्षेत्र में है। जिसका अधिकांश गांव बंगाल से सटा हुआ है। यहां तक कि कुछ ऐसा भी गांव है जिस गांव में ही नहीं बल्कि घर में ही झारखंड और बंगाल है ।आप नाला विधानसभा अंतर्गत यह दृश्य छोलाबेड़िया में देख सकते हैं। ऐसे में सुदूरवर्ती क्षेत्र के जनता ने जो बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग किया और झारखंड राज्य में 80•30 प्रतिशत मतदान कर अव्वल होने का परिचय दिया वह काफी सराहनीय रहा। इन मतदाताओं में एक्टिविटी लाने में जागरूकता करने में सबसे ज्यादा किसी का हाथ रहा तो वह जामताड़ा उपायुक्त कुमुद सहाय का रहा और क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में अगर हाथ रहा तो वह एसपी डॉक्टर एहतेशाम वाकरीब का रहा ।वैसे नाला विधानसभा क्षेत्र की अगर बात की जाए तो नाला विधानसभा क्षेत्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां के विधायक से झारखंड की पहली सरकार की नींव रखी गई थी, यानी कि डॉक्टर विशेश्वर खां इसी विधानसभा से 9 बार विधायक बने थे और झारखंड के प्रथम प्रोटेम स्पीकर चुने गए थे। यही नहीं इस विधानसभा से विधायक रविंद्र नाथ महतो पिछली सरकार के कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने चौथी बार नाला विधानसभा से जीत दर्ज किया है ।संभावना है कि फिर से रविंद्र नाथ महतो लगातार दूसरी बार झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त होंगे ।नाला विधानसभा की अगर हम बात करें तो नाला विधानसभा काफी सुदूरवर्ती क्षेत्र हैं । यहां के लोग मूल रूप से कृषि कार्य पर निर्भर है।जहां से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है और ऐसे में यहां की जनता में जागरूकता लाना यह कहीं ना कहीं जामताड़ा उपायुक्त कुमुद सहाय का सराहनीय पहल रहा है ।यही नहीं जामताड़ा जिला में दो विधानसभा जामताड़ा और नाला पूर्ण इसके अलावा सारठ विधानसभा का कुछ हिस्सा भी जामताड़ा जिला में है। ऐसे में सभी जगह कुल 5 लाख 64 हजार 36 मतदाताओं का शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में जामताड़ा के कप्तान डॉक्टर एहतेशाम वारिक का सराहनीय पहल रहा। उपायुक्त कुमुद सहाय तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब बधाई के पात्र हैं।