डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज अपना काम सरल रूप में कीजिए छोटे-छोटे समस्याओं को तनाव के रूप में नहीं लाख प्रयास कीजिएगा कुछ घरेलू तो कुछ विभागीय तनाव होंगे
२👏 वृष राशि
अपने सफलता रुपी गंतव्य स्थान पर जाइए पीछे मुड़ के अधिक मत देखिए। आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण सफल दिन है जिस प्रकार से आप सफलता चाहते थे वह सफलता आज आपको मिलने जा रहे हैं अपना आत्मसम्मान बचा कर रखिए
३💐 मिथुन राशि —
धार्मिक कार्यक्रम समय जा सकता है सामाजिक कार्यों में भी आपका समय आज जा सकता है इसलिए अपने काम की योजना बना लीजिए आज क्या करना है आपको कब करना है अपना काम मत छोड़ेगा सबसे घुल मिलकर रहिए जहां समाधान की आवश्यकता है वहां विवाद नहीं कीजिए
४👏 कर्क राशि —
आज दिन भर और देर रात तक आपको कम से समय नहीं मिलेगा कहीं पारिवारिक दायित्व कहीं निजी जीवन का काम कहीं सामाजिक तो कहीं धार्मिक काम राजनीतिक काम भी करना पड़ सकता है
५ 💐सिंह राशि –
अपने आदर्श की रक्षा के लिए अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए विवाद नहीं कीजिएगा जो लोग बिल्कुल गलत रास्ते पर हैं उनसे दूर रहेगा
६ 👏कन्या राशि —
अपने काम को सबसे पहले महत्व दीजिए अपने स्वास्थ्य को सबसे पहले महत्व दीजिए। आपका दिन हर प्रकार से अच्छा व्यतीत होगा
७ 💐तुला राशि —
सफलता के दृष्टिकोण से व्यवसाय के दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर चारों ओर से धन की वर्षा होने की संभावना है तो कुछ विचार ही लोगों के द्वारा आपको धोखा देने के भी संभावना है
८ 🪷वृश्चिक राशि —
क्रय विक्रय आदान-प्रदान आयात निर्यात प्रॉपर्टी डीलर आर्थिक क्षेत्र बैंकिंग वाणिज्यिक क्षेत्र इन सब क्षेत्र में आज आपको भारी सफलता मिलेगी
९ 🌺धनु राशि —
अपने काम पर पूरा ध्यान दूसरे की सहायता अंतिम समय में ही लीजिए आप अपने पुरुषार्थ अपने मस्तिष्क से कम कीजिए आपको अपने काम में मन लगेगा
१० 👏मकर राशि —
चलते चलते आपका व्यापार अपने लक्ष्य पर पहुंच जाएगा आपकी आमदनी अपने लक्ष्य पर पहुंच जाए जो सोच कर आज अपने काम आरंभ किया है शाम होते-होते सफलता के रूप में बदल जाएगी
११💐 कुम्भ राशि —
अकेले कोई काम नहीं किया जा सकता है किंतु कुछ काम अकेले किया जाता है आज दूसरे का सहयोग दूसरे का उपकार सोचकर कीजिए
१२🚩मीन राशि —
अपने काम से मतलब रखें किसी का उपकार किसी का मार्गदर्शन किसी का विश्वास एक सीमा तक है कीजिए नहीं तो उल्टे सामने वाले को लाभ होगा आपका पारिवारिक पंडित जी जीवन बेकार हो जाएगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो 🙏🌺👏🕉️