वनकाम झारखण्ड इकाई की नवम्बर माह की काव्य गोष्ठी संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वनकाम झारखण्ड इकाई की नवम्बर माह की काव्य गोष्ठी गूगल मीट के माध्यम से सफलतापूर्ण संपन्न हुई |आ. डॉ नरेश नाज़ के सानिद्ध्य एवं अर्पणा सिंह के अध्यक्षता में 18 प्रतिभागियों की रचनाओं से पटल सुशोभित हुआ। मुख्य अतिथि थीं पश्चिम बंगाल वनकाम की अध्यक्ष ा. अर्चना शर्मा जी |प्रदेश अध्यक्ष संगीता सहाय जी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया , सीमा सिन्हा मैत्री ने कुशल संचालन किया एवं सभी प्रतिभागियों की रचनाएं एक से बढ़ कर एक थीं पटल पर सबने हर रस की कविताओं का आनंद लिया |
सतरंगी प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया।गोष्ठी में संगीता सहाय , अर्पणा सिंह,निर्मला कर्ण , सुनीता श्रीवास्तव, उमा सिन्हा , उर्मिला सिन्हा,अर्चना श्रीवास्तव, पुष्प पांडे, मोनिका प्रसाद,रिम्मी वर्मा,सुनीता अग्रवाल,सुमिता सिन्हा सीमा सिन्हा , सुजाता प्रिय , राकेश रमण , रश्मि सिन्हा , मधुमिता साहा ने काव्य पाठ किया | धन्यवाद् ज्ञापन सुनीता श्रीवास्तव ने किया |
वनकाम झारखण्ड इकाई की नवम्बर माह की काव्य गोष्ठी संपन्न
Previous Articleसरयू राय का शहर में कई स्थानों पर अभिनंदन, लड्डू वितरण
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइन्स