टाटा स्टील वर्ल्ड 2024 :टी10 स्पोर्ट्स रेस डे टी का अनावरण
टाटा स्टील वर्ल्ड 25K कोलकाता 2024 में, टी10 स्पोर्ट्स रेस डे टी का अनावरण टाटा स्टील के चीफ कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस सर्वेश कुमार, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीएमओ नारायण टीवी, बंगाल सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर ए के दास, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव और क्यूरेटर,
विक्टोरिया मेमोरियल हॉल समरेंद्र कुमार, टाटा स्टील वर्ल्ड 25K कोलकाता रत्न झूलन गोस्वामी, पश्चिम बंगाल सरकार के खेल और आवास विभाग के प्रधान सचिव राजेश सिन्हा आईएएस, पश्चिम बंगाल एथलेटिक एसोसिएशन के कमल कुमार मैत्रा, द ललित ग्रेट ईस्टर्न
कोलकाता की मार्केटिंग कम्युनिकेशन मौसमी पॉल, प्रोकैम इंटरनेशनल के ज्वाइंट एमडी विवेक सिंह और प्रोकैम इंटरनेशनल के क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत साहा ने किया।