घाटशिला कॉलेज में रक्तदान शिविर आज,विधायक रामदास सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला l घाटशिला कॉलेज में संविधान दिवस पर 26 नवंबर को 10:30 बजे से बृहद स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन भाग लेंगे। रक्तदान में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी एवं घाटशिला के नागरिक रक्तदान करें, इसको लेकर प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने सबों को आमंत्रण पत्र भेजा है। इसके साथ घाटशिला प्रशासन के अधिकारियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। यह रक्तदान शिविर ब्लड बैंक, जमशेदपुर के सहयोग से लगाया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर घाटशिला कॉलेज के एनसीसी एवं एनएसएस यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें एचडीएफसी बैंक, पूर्व सैनिक परिषद, समाजसेवी सत्यनारायण जैन, निर्मल झुनझुनवाला, रक्तदान अभियानी सपन कुमार महतो, अभियान फॉर ए बेटर टुमारो, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विविध सामाजिक संगठनों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
रक्तदान शिविर के संयोजक प्रोफेसर इंदल पासवान ने विद्यार्थियों और पूर्व विद्यार्थियों के साथ-साथ आम नागरिकों से अपील किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान मुहिम का हिस्सा बन महादान का भागी बनें।
रक्तदान के पूर्व प्रोफेसर इंदल पासवान के नेतृत्व में एनएसएस वॉलिंटियर्स और विद्यार्थियों ने पंपलेट और बैनर लेकर कॉलेज परिसर में और परिसर के बाहर विभिन्न नारों के माध्यम से रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान कर सकें, खासकर वैसे लोगों को प्रेरित किया गया जो सक्षम तो है पर अभी तक रक्तदान नहीं किए हैं। रक्तदान जागरूकता अभियान में डॉक्टर संदीप चंद्र, डा संजेश तिवारी, प्रो अर्चना सुरीन, डॉ चिरंतन महतो, मिहिर भगत, लोकनाथ महतो, राखी पातर, प्रोफेसर सुबोध कुमार सिंह, मल्लिका शर्मा, खुदीराम हंसदा,अर्जुन भुइया सहित कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।