अन्तर्राजीय मोटरसाइकिल चोर हीरो का हुआ खुलासा जिसमें मोटरसाइकिल चोर गिरोह में एक सिपाही का बेटा अभय कुमार भी था शामिल
गुमला जिला में पुलिस को अन्तर्राजीय मोटरसाइकिल चोर हीरो का हुआ पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की शांति नगर में एक घर में चोरी का मोटरसाइकिल रखा हुआ है जिसके आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस बल द्वारा शांति नगर में छापामारी किया जहां किराए के मकान में रह रहे महात्मा उरांव तथा उनके सहयोगी रितेश उरांव को पकड़ा गया वहां तीनों मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि चोरी का मोटरसाइकिल जिसे देखने के लिए रखे हैं तीनों मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड सूरज कुमार को बनाने के लिए दिया गया है तथा दोनों ने बताया कि चोरी का मोटरसाइकिल अभय और मुकेश जो लोहरदगा में रहने वाले हैं
अभय पुलिस का बेटा है उनके पास चोरी का मोटरसाइकिल है लोहरदगा के हिरही गांव से अभय और मुकेश को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से तीन चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया महात्मा उरांव ने बताया कि चोरी का मोटरसाइकिल को फर्जी का जाट बनवा कर बेचते थे चोरी की 6 मोटरसाइकिल ब्राह्मण हुआ है उसे गुमला लोहरदगा एवं रांची जिला की विभिन्न जगहों से चोरी किया गया है पूछताछ की बात महात्मा एवं सूरज ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल असली नंबर प्लेट हटाकर मोबाइल से मोटरसाइकिल का नंबर सर्च करके मोटरसाइकिल में लगा था
तथा जो नंबर चोरी के मोटरसाइकिल लगते थे वह नंबर गाड़ी मालिक के पास रहता सिर्फ गाड़ी मालिक का नाम वह पता रजिस्ट्रेशन कार्ड में उतार देते थे तथा चोरी के मोटरसाइकिल का इंजन चेचिस नंबर भी फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर चढ़कर असली रूप देते थे जिसे खरीदने वाला व्यक्ति को कार्ड में गाड़ी का नंबर इंजन 33 ना मिलकर देखने पर सब सही लगता था छापामारी दाल में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मुनेश तिवारी राजेंद्र मंडल हिमांशु शेखर हवलदार रमेश राम आरक्षी और औरंगजेब खान ग्राम नदी में ब्लू रंग का टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल ब्लू रंग का यामाहा कलर एवं लाल रंग का बजाज
कंपनी का पल्सर हरा रंग में डोमिनार मोटरसाइकिल ग्रे रंग पल्सर मोटरसाइकिल ग्रे रंग पल्सर मोटरसाइकिल रेडमी कंपनी के मोबाइल बरामद हुए वही एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि यह अंतर राज्य कर वीरो है इसका खुलासा किया और सलाखों में भेजा जा रहा है