जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ ऐहतेशाम वकारिब की संयुक्त अध्यक्षता द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को दी गई जानकारी
जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन संपन्न हुआ – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त*_
जिले के समस्त मतदाताओं के प्रति उपायुक्त ने जताया आभार; शुभकामनाएं दीं*_
दिनांक 23.11.2024 (शनिवार) को नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज, पाथरचपड़ा, जामताड़ा में बनाए गए वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र में मतों की होगी गिनती*_
◼️ _*स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए पहली बार सहायक मतदान केंद्र (362 क, सामुदायिक भवन, हांसीपहाड़ी) बनाया गया; शत प्रतिशत कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग*_
आज दिनांक 20.11.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मतदान उपरांत प्रेस वार्ता कर जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी 09 जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त द्वितीय चरण में आज दिनांक 20.11.2024 को जामताड़ा जिलान्तर्गत 08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों में निर्धारित समय से मतदान प्रक्रिया शुरू हुआ।
विधानसभावार हुए मतदान प्रतिशत से संबंधित विवरण इस प्रकार है :-
_*विधानसभा क्षेत्र संख्या एवं नाम :-*_
*08 नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र*
पूर्वाहन 09:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 15.7 %
पूर्वाह्न 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 36.18 %
अपराह्न 01:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 55.96%
अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 72.34%
अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 78.75%
*09 जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र*
पूर्वाहन 09:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 14.3 %
पूर्वाह्न 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 31.97 %
अपराह्न 01:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 49.38 %
अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 65.14 %
अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 74.21 %
उन्होंने बताया कि उक्त रिपोर्ट शाम 5 बजे से कुछ पहले का है, जिसमें फाइनल डेटा आने में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी संभावित है, जिसका फाईनल अपडेट प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दे दी जाएगी।
उपायुक्त ने आगे कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी पोलिंग पार्टियों, सेक्टर अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बलों सहित चुनाव कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ साथ मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है। सबों के प्रयास मतदान प्रक्रिया अच्छे से संपन्न हुआ।
*उपायुक्त ने आगे बताया कि नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र अंतर्गत स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए पहली बार सहायक मतदान केंद्र (362 क, सामुदायिक भवन, हांसीपहाड़ी) बनाया गया,* जिसमें *शत प्रतिशत* कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला प्रशासन द्वारा उक्त मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में पूरी तरह सुसज्जित किया गया था।
वहीं उन्होंने जिले के मतदाताओं के द्वारा पूरे उल्लास और उमंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए जाने पर समस्त मतदाताओं के प्रति अपना आभार को प्रकट करते हुए शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि यह आपकी बदौलत ही संभव हो सका।
वहीं उपायुक्त ने आगे कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला अंतर्गत नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज, पाथरचपड़ा, जामताड़ा में वजगृह सह मतगणना केन्द्र बनाया गया है। वजगृह में ईवीएम आदि को जमा करने के लिए विधानसभावार अलग-अलग प्राप्ति कांउटर बनाए गए है। जिसमें पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पोलिंग पार्टियों से प्राप्ति कांउटर में ईवीएम आदि जमा लिया जा रहा है। दिनांक 23.11.2024 (शनिवार) को नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज, पाथरचपड़ा, जामताड़ा में बनाए गए वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र में दोनों विधानसभा क्रमशः 08 नाला एवं 09 जामताडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना की जाएगी। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।