दिनांक 19.11.2024 को डिस्पेच सेंटर समाहरणालय परिसर जामताड़ा तक विभिन्न प्रखण्डों से पोलिंग पार्टियों के आगमन की सुविधा हेतु भेजी जाएगी बस
नोडल पदाधिकारी परिवहन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 20.11.2024 को जामताड़ा जिले में विधानसभा आम चुनाव हेतु मतदान की तिथि निर्धारित है, जिसके लिए मतदान दल के कर्मियों का दिनांक 19.11.2024 को डिस्पेच सेंटर समाहरणालय परिसर जामताड़ा तक विभिन्न प्रखण्डों से उनके आगमन की सुविधा हेतु बस दिनांक 18.11.2024 को प्रखण्डों में भेजी जा रही है।
संबंधित पोलिंग पार्टी के सदस्यों को सूचित किया गया है कि दिनांक 19.11.2024 को प्रातः 05:00 बजे प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से प्रस्थान होने वाली बसों का उपयोग करते हुए जिला मुख्यालय जामताड़ा आना सुनिश्चित करेंगे।
नोट : प्रखण्ड मुख्यालय से अंतिम बस प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान करेगी।