पीएम मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा
देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी के बाद उन्हें देवघर हवाई अड्डे पर ही रुकना पड़ा है. जिससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हुई है. कहा जा रहा है कि विमान के उड़ान से पहले जब उसकी रूटीन जांच की गई तो उस दौरान विमान में कुछ तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रोका गया. इसके बाद इंजीनियरों की विशेष टीम ने विमान की जांच की और उसे करने की कोशिश की जा रही.
पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट पर करीब 1 घंटे से अपने हेलीकॉप्टर के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. पीएम की मौजूदगी को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बिहार के जमुई से देवघर पहुंचे थे पीएम मोदी
पीएम मोदी बिहार के जमुई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसके बाद वे देवघर पहुंचे थे जहां से उन्हें दिल्ली के लिए उड़ान भरना था. लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण पीएम करीब एक घंटे से देवघर एयरपोर्ट पर ही हैं.
पीएम ने बिहार में एक सभा की और बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने करीब 6 हजार 640 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.