बच्चों की पाठशाला में उत्सवी माहौल के बीच मनाया गया बाल दिवस
बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाया वहीं फिडिंग इंडिया ने स्टेशनरी बैग का किया वितरण
गुरूवार की शाम बाल दिवस के मौके पर माया कौशल्या फाउंडेशन द्वारा जनसहयोग से संचालित बच्चों की पाठशाला में बाल दिवस मनाया गया और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया।
सर्व प्रथम बच्चों ने पाठशाला को अपने प्रयास से सजाने का काम किया व बङी बच्चियों के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाया गया।
कार्यक्रम के अतिथि सुमित कुमार, प्रशांत कुमार, मनिष , अरूण सिंह, सौरभ सिप्पी,विकास, विक्की भाटिया ने फिडिंग इंडिया द्वारा दिए गए स्टेशनरी किट का वितरण किया और बच्चों से पढ़ने के साथ साथ एक अच्छा नागरिक बनने की अपील की।
कार्यक्रम में बच्चों से बातचीत करते हुए जवाहर बाल मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बाल दिवस क्यों बनाया जाता है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किए।
पाठशाला के वरीष्ठ शिक्षक रीता सिंह व रजनीकांत ने फिडिंग इंडिया के द्वारा दी गई स्टेशनरी किट की सराहना करते हुए कहा यों तो फिडिंग इंडिया प्रत्येक दिन सुबह शाम में संतुलित नाश्ता देने का काम करती ही है और आज बाल दिवस पर स्टेशनरी कीट वितरण कर
बच्चों में पढ़ाई के प्रति और ज्यादा जागरूकता बढ़ाने का किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव और बच्चों की पाठशाला के संचालक रौशन कुमार ने फिडिंग इंडिया को पाठशाला परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सोनाली,कीमती, कुमकुम, करीना, खुशी,बादल , नीतिश इत्यादि लोग मौजूद रहे।