आज नाला क्षेत्र अंतर्गत सिमलडुबी पंचायत के जलाई ( केवट पाडा ) में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री *कुणाल कंचन के* द्वारा जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान श्री कुणाल ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने भाजपा छोड़कर *झारखंड मुक्ति मोर्चा* का दामन थामा।