बहरागोड़ा में धुमधाम से मनाया गया आस्था का महापर्व छठ
बहरागोड़ा प्रखंड के बनकाटा पंचायत अतंर्गत वर्णीपाल स्थित स्वर्ण रेखा नदी घाट में लोक आस्था के महापर्व छठ पर छठ व्रतियो ने भगवान सूर्य देव को अर्ध्य अर्पण किया। व्रतियों ने पानी में खड़े होकर पूजा सामग्रियों से भरे सूप हाथों में लिए और भगवान सूर्य को पूरी श्रद्धा के साथ अर्घ्य दिया। महापर्व पर छठ घाट में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को व्रतियों ने सुबह 06 बजकर 32 मिनट पर उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और धन, धान्य और आरोग्य की कामना की. अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने पारण कर निर्जला उपवास को पूरा किया.