रेटिना का सफल निशुल्क ऑपरेशन आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से हुआ संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से शारदा देवी का रेटिना का सफल ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में कोलकाता से आए मुख्य रेटिना चिकित्साक के द्वारा सफल सर्जरी किया गया। यह सर्जरी आयुष्मान के द्वारा निशुल्क किया गया।
रेटिना कैमरे की फिल्म की तरह होती है, जो प्रोसेसिंग और एनालिसिस के लिए एमेज को दिमाग में ट्रांसफर करती है। टेक्नीकली यह आंख के पीछे के हिस्से में मौजूद एक लाइट-सेसीटिव मेम्बरेन है। जब लाइट आपकी आंख से होकर गुजरती है, तो लेंस आपके रेटिना पर एक इमेज फोकस करता है। रेटिना इमेज को सिग्नल्स में बदलकर ऑप्टिक नर्व के जरिए आपके दिमाग को भेजता है। रेटिना नॉर्मल विज़न की सप्लाई के लिए कॉर्निया, लेंस और आपकी आंख और दिमाग के अन्य हिस्सों के साथ काम करता है।
एक क्षतिग्रस्त (damaged) रेटिना नोटेबल विजुअल गड़बड़ी पैदा कर सकता है। चीज़ों को देखने में सबसी सबसे बड़ी बाधा है, जिसका सामना आपको भी करना पड़ सकता है। समय पर इलाज नहीं होने पर यह परेशानी हमेशा के लिए बनी रहती है।
रेटिनल सर्जरी इन मुद्दों को ठीक करने का ही एक प्रोसेस है, जिसे करने में आमतौर पर 1 से 2 घंटे लगते हैं। अगर समय पर ऑपरेशन नहीं किया जाता है, तो कई मरीज़ों में यह रेटिनल बीमारी परमानेंट विज़न लॉस की सबसे आम वजह बन जाता हैं।