डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
अपनी संपत्ति अपना व्यापार और अपने आमदनी बढ़ाने का आज आपके पास सुनहरा अवसर है आज हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी
२👏 वृष राशि —
आपकी आमदनी 4 से 10 गुना बढ़ सकते हैं आपको बिचौलियों से बचना है। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आज कोई भी निर्णय से समझ कर दीजिए
३💐 मिथुन राशि —
सबसे अधिक अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए छोटे-छोटे बातों को लेकर तनाव नहीं कीजिए अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण कीजिए कुल मिलाकर के आज का दिन आपके व्यापारिक समृद्धि के लिए सबसे सुंदर दिन है
४👏 कर्क राशि —
आज कोई भी निर्णय सोच विचार कर लीजिए किंतु खुल कर लीजिए आपके अधिकांश प्रयास सफल होते जाएंगे अपनी योजना को अपने अनुसार लागू कीजिए
५ 💐सिंह राशि –
व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए पूर्ण सफल है आपकी आमदनी में पर्याप्त वृद्धि होगी आपका व्यवसाय उठेगा आज अपने व्यवसाय को एक नया आकार देना चाहते हैं तो आज आपके लिए बहुत सुंदर दिन है।
६ 👏कन्या राशि —
एक के बाद एक सफलता मिलती रहेगी आज बीच-बीच में विचित्र बड़ा भी सामने आएगी आप अपने भावुकता पर नियंत्रण कीजिएगा
७ 💐तुला राशि —
आशा अतीत सफलता मिलेगी व्यवसाय में और साधारण वृद्धि होगी आर्थिक आमदनी अपने चरण पर होगी किंतु कुछ बाधक तत्व आपको बहुत परेशान करेंगे मानसिक तनाव देंगे उनसे उलासना नहीं है
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने आए व्यापार पूरा ध्यान दीजिए आपकी आमदनी दूसरे के हाथ में नहीं जाए जो अवसर आज आपको मिल रहे हैं उसका पूरा लाभ उठाइए आज आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी
९ 🌺धनु राशि —
अपने मित्र वर्गों से मिलकर रहिए अपने घर परिवार से मिलकर रहिए सबका आधार कीजिए किंतु आज आप जो भी निर्णय लेते हैं स्वतंत्र होकर अपना निर्णय लीजिए दूसरे का हस्तक्षेप एक सीमा तक ही स्वीकार कीजिए
१० 👏मकर राशि —
आपके कार्य की गति आगे बढ़ेगी आपके कार्य शैली की प्रशंसा की जाएगी जो कुछ आप प्रस्तुत करने जा रहे हैं उसकी प्रशंसा होगी और लोग उसको हाथों हाथ लेंगे
११💐 कुम्भ राशि —
बहुत सुंदर और सफलता के लिए उपयुक्त ग्रह स्थिति है आज आपके व्यापार में कई गुना विधि होगी आज ग्रहण की स्थिति आपकी सफलता के लिए आपकी मनोकामना पूरी करने के लिए आपके अनुकूल है
१२🚩मीन राशि —
आज का दिन आपकी सफलता के लिए बहुत सुंदर है आपकी आमदनी भी बढ़ेगी समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा आपको आदर के दृष्टि से देखा जाएगा लोग आपको कुछ दायित्व देंगे कुछ कार्य सौंपेंगे
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503