राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बना गुप्ता ने नामांकन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आप लोगों ने नामांकन तो कई देखे होंगे लेकिन इस बार आप सभी ने देखा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किस तरह से परिवारवाद को आगे बढ़ाते हुए प्रत्याशी को टिकट दिया गया है बावजूद इन सब के नामांकन में कोई खड़ा नहीं हो पाया। वहीं उन्होंने पूर्व विधायक सरयू राय पर तंज कसते हुए कहा कि उनके नामांकन में कुल मिलाकर चार लोग ही मौजूद थे जिनमें से पिछड़ा वर्ग का एक भी व्यक्ति उनके साथ में मौजूद नहीं था ना ही आदिवासी वर्ग का नाही मुस्लिम कम्युनिटी के लोग थे। इससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की सरयू राय किस मानसिकता के तर्ज पर राजनीति का परचम लहराना चाहते हैं, यह समझने वाली बात है और आज यह साबित भी हो गया कि सरयू राय के साथ ना ही कोई कार्यकर्ता है ना ही कोई जनाधार है। आज जिस तरह से मुट्ठी भर लोगों के साथ उन्होंने नामांकन किया यह सभी के सामने पर्दाफाश हो गया है। तो इससे यह साफ पता चल गया की 5 साल तक उन्होंने जनता को सिर्फ और सिर्फ भोली भाली जनता को ठगने, मूर्ख बनाने का काम किया है और दूसरों की ऐब निकालने में पूरा समय बिता दिया है। जिस विश्वास के साथ जनता ने सरयू राय को अपना नेता चुना था उस विश्वास पर सरयू राय खरे नहीं उतर पाए। वहीं पूर्व मंत्री बना गुप्ता ने अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बस एक ही उद्देश्य है जो मेरे रुके हुए काम है जैसे कि फ्लाई ओवर को जनता को समर्पित करना है, साकची के एमजीएम अस्पताल में 434 बेड का अस्पताल का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है उसे जनता को समर्पित करना है, को-ऑपरेटिव कॉलेज को लॉ कॉलेज बनाकर धरातल पर उतारना है, जमशेदपुर को एजुकेशन हब के रूप में तैयार करना है। उन्होंने जमशेदपुर की जनता से अपील करते हुए कहा की पूर्व की तरह आप अपने बेटे को इस बार भी आशीर्वाद दें ताकि आप सब की सेवा के लिए मैं सदैव हाजिर रहूँ और आप सभी के लिए एक नया जमशेदपुर बना पाऊं।