पूर्वी सिंहभूम से विधान सभा प्रत्याशी तरुण दे की छवि को विपक्षियों के इशारे पर धूमिल का प्रयास बेवजह :सोनाराम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल पूर्वी सिंहभूम से विधान सभा चुनाव लड़ रहे समाजसेवी तरुण दे की राजनीति छवि को धूमिल करने की साजिश देव महतो द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम रची जा रही है, उक्त बाते चांडिल बाजार स्थित होटल राहुल पैलेश में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोना राम ने कही. उन्होंने बताया शहरबेड़ा थाना संख्या – 267, प्लॉट – 24 की जमीन की रेंट रशीद, मेरे पास है.तरुण दे का इस जमीन विवाद से कोई लेना देना नहीं है. देवकुमार महतो राजेश महतो, दुर्भावना से प्रेरित होकर पूर्वी सिंहभूम विधान सभा से चुनाव लड़ रहे तरुण दे को विपक्षियों के इशारे पर जमीन विवाद में नाम घसीट कर सोशल मीडिया में राजनीति छवि को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.श्री सोना राम ने स्पष्ट शब्दों में दावा करते हुए कहा कि उक्त भूमि का मामला न्यायालय में जब विचाराधीन है, तो आखिर देव कुमार महतो किस हक से सोशल मीडिया में जबरन प्रत्याशी तरुण दे का नाम बदनाम कर राजनीति नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इस संबंध में चांडिल थाना में शिकायत की जाएंगी.