फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, मुख्य रूप से मौजूद रहे झामुमो नेता कुणाल कांचन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत चापुड़िया पंचायत के खंतीपुर गांव स्थित मैदान में फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया, टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में झामूमों यूवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष कुणाल कांचन उपस्थित थे, उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है, कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है, टूनामेंट का फाइनल मुकाबला संदीप एलेवन और पांडव एलेवन के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित 6 ओवर में पांडव इलेवन ने 68 रन बनाया, जवाबी पारी खेलनी उतरी संदीप एलेवन मात्र 38 रन ही बना पाई, इससे पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओ की बैठक हुई जिसमें झामूमों यूवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष कुणाल कांचन के समीप दर्जनों युवाओं ने झामुमों का दामन थामा, सभी युवाओं को कुणाल कांचन ने माला पहनाकर पार्टी में योगदान कराया, मौके पर पांडव यादव, अजय यादव, आकाश यादव, अमित यादव, संदीप यादव, मनोज पंडित, तपन पंडित, कन्हाई पंडित, उत्तम पंडित, अमित यादव सहित दर्जनों युवा शामिल हैं, मौके पर झामुमो कार्यकर्ता विनय चौधरी, जयधन यादव, शिशु हंसदा, मनोज चौधरी,देवेंद्र सोरेन, संजय सोरेन, बाबूजन मरांडी, कुंदन चौधरी, मुकेश चौधरी, महेन्द्र चौधरी, अभिमन्यु चौधरी, त्रिपुरारी चौधरी, पिंटू यादव, सेवानंद यादव सहित अन्य उपस्थित थे,