डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
अपनी चंचलता पर नियंत्रण कीजिए। आज जो भी आप काम कर रहे हैं मन लगाकर कीजिए अचानक तनाव बढ़ सकता है
२👏 वृष राशि —
अपने धन का और अपने वाणी का अच्छा उपयोग कीजिए आज आप जो योजना बना रहे हैं उसे लागू करने से पहले एक दो बार सोच लीजिए
३💐 मिथुन राशि —
सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन अपने प्रभाव को आज बढ़ा सकते हैं अपने आमदनी को बढ़ा सकते हैं अपने बिजनेस को आप आगे बढ़ा सकते हैं
४👏 कर्क राशि —
आर्थिक लाभ और व्यापार में विधि के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए
५ 💐सिंह राशि –
आज पूरा ध्यान अपने काम पर दीजिए आपके व्यावसायिक सफलता में गति आएगी आपके काम में बढ़ोतरी होगी और आज आपकी व्यवस्था बनी रहेगी
६ 👏कन्या राशि —
आर्थिक सफलता और व्यापार में वृद्धि दोनों का सुंदर संजोग है आज आपके मित्र वर्ग आपको पूरा साथ देंगे और आपका भाग भी आपके साथ देगा इसीलिए आज आप अपने व्यवहार पर पूरा नियंत्रण करके रखिएगा
७ 💐तुला राशि —
एक के बाद एक सुंदर सफलता का योग है आज तुला राशि वालों के लिए व्यावसायिक सफलता के लिए बहुत सुंदर दिन है किसी के बहकावे में आकर कोई काम नहीं कीजिएगा
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए बहुत सुंदर है अपने जिद और अहंकार पर पूरा नियंत्रण कीजिए बड़ी बुद्धिमानी से बड़ी-बड़ी की से कम कीजिए
९ 🌺धनु राशि —
सुंदर सफलता व्यापार में अकस्मात वृद्धि यात्रा का संजोग बन सकता है आप अपने भाषा पर नियंत्रण रखिएगा
१० 👏मकर राशि —
अपनी भाववक्ता पर नियंत्रण कीजिए अपने व्यवहार पर ध्यान दीजिए आपकी महानता का आपकी उदारता का कोई गलत लाभ नहीं ले।
११💐 कुम्भ राशि —
उधर लेनदेन से पहले आज हजार बार सोच लीजिए आपके व्यवसाय में आज और साधारण वृद्धि होगी आपकी डूबे हुए रुपए वापस आएंगे आपका रुका हुआ काम आगे बढ़ेगा
१२🚩मीन राशि —
बहुत सुंदर सफलता आज आपको अपने आवेश पर अपने अत्यधिक उदारता पर और अपने घबराहट पर नियंत्रण करना होगा आप दबाव में आकर कोई भी गलत निर्णय नहीं लीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503