जम्को सार्वजनिक दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में हुई संपन्न, मां दुर्गा को नम आंखों से दी गई विदाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर. टेल्को क्षेत्र के जेम्को सार्वजनिक दुर्गा पूजा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल से संपन्न हो गई इस मौके पर महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा का सिंदूर लगाकर पूजन किया और उन्हें भावुक विदाई दी।
इसके बाद महिलाओ ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला किया गया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी।
विदाई संपन्न होने के बाद पूजा समिति के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार झा, अभय , विपिन, करनदीप सिंह, अनीकेत, बिजेंद्र, चंचल, विकाश,दीप व अन्य उपस्थित थे।