एनएसयूआई ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी का किया अभिनंदन
धनबाद : सोमवार को एनएसयूआई धनबाद जिला कमिटी ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी का स्वागत सह अभिनंदन किया।ज्ञात रहें धनबाद जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान को प्रदेश सचिव, जिला सचिव आकाश प्रमाणिक, एनएसयूआई नेत्री प्रिया गुप्ता को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाऊंगा तथा धनबाद जिला के साथ-साथ सम्पूर्ण झारखंड प्रदेश में छात्रों की समस्याओं पर कार्य करूंगा। झारखंड एक गरीब राज्य है और अपने राज्य के विकास के लिए यह सुनिश्चित करूंगा कि चाहे कॉलेज हो या स्कूल हो या कोई भी शिक्षण संस्थान,मेरा लक्ष्य पंक्ति में खड़े उस आखिरी छात्र तक मदद पहुंचाना है।जो शिक्षा तंत्र में कमियों के कारण गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाता है।
प्रदेश सचिव रवि पासवान और आकाश प्रमाणिक ने संगठन को इस नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया कि छात्रों के हक की लड़ाई को और मजबूती से लड़ेंगे।उनके अधिकारों को दिलाएंगे।
मौके पर उत्तम कुमार, देवेंद्र पासवान, सनी सिंह, राज रंजन सिंह, साहिल खान, सोनू पासवान,मोइन अंसारी, ऋतिक चटर्जी,अमन प्रसाद,सयुम खान,मयंक चौहान,रोशन कुमार,आयुष कुमार,सुंदर कुमार,रौशन कुमार,रोहित मंडल,सूरज कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।