18 को सीएम के नामांकन में गोलमुरी के हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल
सोमवार, जमशेदपुर: आगामी विधानसभा चुनाव में वीजयी सुनिश्चित करने हेतु भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा गोलमुरी मंडल की अहम बैठक प्रोबिर चटर्जी ‘राणा’ की अध्यक्षता में गोलमुरी में सम्पन्न हुई। बैठक में चुनावी तैयारियों व कार्यक्रमों की सफलता हेतु आवश्यक चर्चा कर हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करने हेतु रणनीति तैयार की गई। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से श्री रघुवर दास को लागातर छठी बार उम्मीदवार घोषित किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के नामांकन दाखिले में गोलमुरी मंडल से हजारों कार्यकर्ता शामिल होकर नामांकन प्रक्रिया को ऐतिहासिक व यादगार बनाएँगे। कहा कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रघुवर दास जी को पुनः प्रत्याशी घोषित किये जाने पर कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल है, मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में किये गए विकास कार्यों के बल पर गोलमुरी मंडल अधीन सभी बूथों पर पार्टी वीजयी कमल खिलायेगी।
इस दौरान उपस्थित मंडल के प्रभारी अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा ने कहा कि चुनावी बिगुल बजते ही पिछले साढ़े चार साल से सोए विपक्षी दलों के नेता शक्रिय होकर जनता के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं। इन दिनों देखा जा रहा है कि विपक्षी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रहे हैं। कहा कि सरकार की योजनाओं से हुए लाभ को जनता के समक्ष रखकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करनी है।
बैठक में मुख्यरूप से मंडल प्रभारी गुरदेव सिंह राजा, मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, धीरज पासवान, असीम पाठक, अशोक भाटिया, उमेश सिंह, अप्पा राव, हलदर शाह, प्रेमसागर सिंह, रंजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, बंटी अग्रवाल, अशोक सामंत, शीनू राव, अनूप वर्मा, पप्पू उपाध्याय, कपिल कुमार, प्रेम झा, अमिश अग्रवाल, सरस्वती साहू, ज्योति अधिकारी, सोनिया साहू, सुदीप दास, नवजोत सोहल, जसबीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, मोती सिंह, बलबीर सिंह बबलू, उमेश गिरी, दीपक मुखर्जी, लक्षमण बेहरा समेत सभी बूथों के अध्यक्ष, भवनों के प्रभारी व सभी मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित थे।