डीसी व एसपी ने दुर्गापूजा को लेकर अंतरराज्यीय चेकनाका, गोपीनाथपुर सहित नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चौक-चौराहों का लिया जायजा
उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने दुर्गापूजा को लेकर नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने साफ-सफाई, यातायात, पार्किंग व्यवस्था को लेकर मौके पर मौजूद पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीसी व एसपी ने अंतरराज्यीय चेकनाका चांदपुर का किया निरीक्षण
उपायुक्त श्री मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने बुधवार को पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत अंतरराज्यीय चेकनाका चांदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेकनाका में उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि बड़े वाहनों की जांच जरूर करें। बिना माइनिंग चालान देखे वाहनों को ना छोड़ें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाएं। ड्यूटी के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी के दौरान पूरी तरह चौकस रहें। अवैध वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें।
इसके अलावा उपायुक्त ने गोपीनाथपुर गांव पहुंच कर लोगों से शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा पर असामाजिक तत्वों की पहचान करने में आमलोग प्रशासन का सहयोग करे, पुलिस प्रशासन भी वैसे लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
वहां से लौटने के क्रम में चांदपुर स्थित पुराना टोल नाका को टोटो स्टैंड के रूप में क्रियाशील करने का निर्देश दिया ताकि अवैध रूप से चलाये जा रहे टोटो एवं चालक की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।मौके पर पाकुड़ जिला ऑटो ई रिक्शा ऑनर्स चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय सचिव अनिकेत गोस्वामी मौजूद थे।