अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का सम्मान करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह राम मंदिर निर्माण के पक्ष में है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से न केवल मंदिर निर्माण के रास्ते खोल दिए हैं बल्कि बीजेपी और दूसरे दलों के इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के दरवाजे बंद कर दिए।’
कांग्रेस वर्किंग कमिटी के प्रस्ताव में कहा गया कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है। हम लोगों से शांति और सामाजिक सद्भाव कायम रखने की अपील करते हैं। कांग्रेस पार्टी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी व्यक्ति, समूह, समुदायों या राजनीतिक पार्टियों को श्रेय देने या न देने का विषय नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने अपने बयान में कहा है, ‘हम भारतीय की जिम्मेदारी है कि हम सब देश की सदियों पुरानी परस्पर सम्मान और एकता की संस्कृति व परंपरा को जीवंत रखें।’
सुरजेवाला ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने आस्था और विश्वास का सम्मान किया है। आज सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राम मंदिर निर्माण और अयोध्या निर्णय के बारे में प्रस्ताव पारित किया गया।