उपायुक्त के गोपनीय आवासीय कार्यालय में आज झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर आहूत बैठक संपन्न
उपायुक्त के गोपनीय आवासीय कार्यालय में आज झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई, जिसमें कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर आयोग से प्राप्त महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के आलोक में, परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, होटलों एवं लॉजो में ठहरने वालों की कड़ी निगरानी, जिले के शहरी क्षेत्रों में परीक्षा को लेकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, अवेयरनेस हेतु माइकिंग सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ विमर्श कर पूरी सतर्कता एवं निगरानी के साथ आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास आनंद लांगुरी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री एजाज हुसैन अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, नजारत उप समाहर्ता श्री अबीश्वर मुर्मू, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति, कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार उपस्थित रहे।