आदित्यपुर आवास बोर्ड द्वारा 500 परिवारों को नोटिस कर घर खाली करने का दिया अल्टीमेटम, आक्रोशित लोगों ने कार्यालय का किया घेराव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
आदित्यपुर में डब्ल्यू टाइप, ईडब्ल्यूएस, जनता रॉ हाउस फ्लैट में रहने वाले करीब 500 परिवारों को आवास बोर्ड ने नोटिस तामिला कर घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। इसके विरोध में इन क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने जनाक्रोश जुलूस निकालकर आवास बोर्ड कार्यालय आदित्यपुर का घेराव और प्रदर्शन किया है।
इन आवासों में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे लोग उक्त आवास को मरम्मत करा चुके हैं और आराम से रह रहे हैं, जबकि झारखंड राज्य आवास बोर्ड इन फ्लैटों को जर्जर और रहने योग्य नहीं होने की घोषित कर इसे ढहा कर यहां बहुमंजिली इमारत बनाकर उसे पुनर्वास के लिए अलॉटमेंट करने की योजना बनाई है। इससे पूर्व जब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने यहां सभा कर इन फ्लैटों में रहनेवाले लोगों को आश्वस्त किया था कि उनके घर नहीं टूटेंगे और वे खाली नहीं करेंगे, लेकिन उनके पार्टी बदलते ही अब लोगों को घर टूटने का भय सता रहा है।
डब्ल्यू टाइप, ईडब्ल्यूएस, और जनता रो हाउस के लोग 50 साल से भी ज्यादा समय से इन क्वार्टरों में रह रहे हैं, जो क्वार्टर की समय-समय पर मरम्मत कराकर इसमें रह रहे हैं. घेराव के दौरान लोगों ने चेतावनी दी है कि अब उनके सर्वेयर को और नोटिस देने वाले को बंधक बनाकर उनका प्रॉपर ट्रीटमेंट किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद आवास बोर्ड के एमडी के नाम कर्मचारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस जुलूस और घेराव का समर्थन करने के लिए विभिन्न दलों के नेता पहुंचे थे। इसमें कांग्रेस के संतोष सिंह, पूर्व पार्षद रंजन सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रमेश हांसदा, भोगेन्द्र नाथ झा, मनोज तिवारी, बिशु महतो, प्रेम सिंह, मनमोहन सिंह राजपूत आदि शामिल थे।