आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया गया शिविर; लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” के तहत आज दिनांक 03.09.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जामताड़ा सदर प्रखंड के चंद्रदीपा एवं बेवा, नारायणपुर के बंदरचुआ एवं रुपडीह, करमाटांड़ के बरमुंडी, नाला के गेडिया एवं मडालो, कुंडहित के बागडेहरी एवं फतेहपुर के बिंदापाथर पंचायत अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में लोगों के कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। वहीं वरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगण के द्वारा सभी स्टॉल का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी ली गई। इस क्रम में उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने फतेहपुर प्रखंड के बिंदापाथर पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को पूछा एवं त्वरित निष्पादन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया साथ ही स्टॉल में कर्मियों द्वारा लिए जा रहे आवेदन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण किया।
वहीं आयोजित शिविरों में कार्यक्रम के दौरान वरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कैंप में मौजूद कई योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। परिसंपत्ति वितरण के दौरान मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति, स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल वितरण सहित धोती, साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिविरों में बिरसा सिंचाई कूप योजना, सावित्री बाई फुले योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं ऑन द स्पॉट समाधान मिलने पर लाभुकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।