बाड़मेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन MiG-29 क्रैश, लगी आग, पायलट सुरक्षित
बाड़मेर: जिले में सोमवार रात नागाणा थाना इलाके में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग 29 क्रैश हो गया. हादसे के बाद विमान में आग लग गई. विमान क्रैश होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. फाइटर प्लेन नियमित अभ्यास के दौरान तकनीकी खराबी आने से क्रैश हुआ है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. विमान क्रैश होने की पुष्टि जिला कलेक्टर और एसपी ने की है.
इंडियन एयर फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए हादसे की पुष्टि की है. “इंडियन एयरफोर्स ने पोस्ट में बताया है कि सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, IAF के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई. इसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा. पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.”
जानकारी के मुताबिक नागाणा थाना इलाके के बांद्रा पंचायत की आलाणियो की ढाणी के पास मिग 29 विमान क्रैश होकर गिर गया. इसके बाद विमान में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की ओर से इस हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. वहीं, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि एयरफोर्स का एक विमान क्रैश हुआ है. एयर फोर्स का विमान नियमित अभ्यास को लेकर उड़ान भरी थी. इसी दौरान अचानक विमान क्रैश हो गया. इसके बाद वह नागाणा थाना इलाके के बांद्रा गांव की सरहद में गिर गया. हादसे में अभी तक जनहानि की सूचना नहीं है.