डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि:अच्छे समाचार के प्रति होगी नौकरी में अच्छा संकेत घर परिवार के दृष्टिकोण से बहुत सुंदर किंतु अपने परिवार के या सगे संबंधी स्वार्थी लोगों से और फूट डालने वाले लोगों से सावधानी रखें
२👏 वृष राशि —
आज का दिन आपके भाग्य के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी किंतु वैसे लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाए जो नशा के शिकार हैं और जुआ जैसे निर्णय लेते हैं अपने परिवार में नौकरी में अच्छे स्थिति रहेंगे
३💐 मिथुन राशि —
घरेलू जीवन अच्छा रखिए व्यावसायिक रूप से आज आप सफल होने जा रहे हैं तकनीकी दिमाग का सहयोग लीजिए हंसते मुस्कुराते हुए आज का दिन बिताने का प्रयास कीजिए
४👏 कर्क राशि —
सुंदर दिन सुंदर सफलता करण झगड़ा विवाद क्रोध पर नियंत्रण कीजिए प्रिया लोगों से धोखा मिलने की संभावना है मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहिए
५ 💐सिंह राशि –
और स्वच्छता बढ़ाने की संभावना रहेगी मन अशांत रहेगा इसलिए घर में नौकरी में अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में सबसे मिलकर रहिए मानसिक शांति बना कर रखें हर तरफ से आज आप सफल होने जा रहे हैं
६ 👏कन्या राशि —
बहुत उदारता और बहुत सत्य बोलने का जो घमंड है आपको बहुत भारी पड़े आप व्यवहारिक जीवन में लिए अपने सिद्धांत और क्रिया दोनों में मैत्री कीजिए केवल सिद्धांत के बल पर चलेगा
७ 💐तुला राशि —
किसी से भी वैचारिक मतभेद नहीं किसी आपकी नौकरी घर गृहस्थी सब कुछ ठीक है व्यवसाय के लिए अच्छा दिन है अच्छी सफलता मिलेगी आप जानबूझकर जोखिम नहीं लीजिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
सुंदर सफलता सुंदर दिन और सुंदर भाग्योदय के साथ आज आपका दिन आपके लिए बहुत शुभ होगा गरीबी का अंत होने जा रहा है सुख समृद्धि सामने आ रही है
९ 🌺धनु राशि —
ग्रह की स्थिति आपकी सफलता के लिए अनुकूल है आज का वातावरण अनुकूल रहेगा देखते-देखते में आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदलना आरंभ होगा
१० 👏मकर राशि —
बहुत सुंदर और गतिशील सफलता मिलेगी आपको हर बात में आक्रामक तेवर उचित नहीं धैर्य संगम और मर्यादा में रहने वाले लोग आपको अच्छा परामर्श करते हैं स्वीकार कीजिए वैसे व्यावसायिक देश कौन से आपका समय बहुत सुंदर चल रहा है
११💐 कुम्भ राशि —
बहुत सुंदर आर्थिक स्थिति रहेगी सफलता आपके आसपास रहेगी बस कोई भी योजना कोई भी काम सोच समझ कर आरंभ कीजिए आपको खुश रहना है आज अपने बुद्धि का अच्छा उपयोग कीजिए और स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए
१२🚩मीन राशि —
बहुत सुंदर सफलता देखा जाए तो आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ और सफल है आपकी प्रतिष्ठा आपका सम्मान बढ़ेगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503