झारखंड मे झामुमो पार्टी अब कमजोर पडने लगा है क्योकि उसका पीलर टुटने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन , बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हैम्रम जैसे पुराने संगठन कर्ता को तरजीह नही देना यह संकेत पार्टी मे अहंकार पैदा होना का संकेत है।अब बहुत जल्द स्टेफन मरांडी बीजेपी मे शामिल होने जा रहा है ।इसीलिए पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी तथा नाला विधानसभा भी भाजपा की जीत होगी । उक्त बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा विष्णु मंडल ने कहा।