गोड्डा: शिविर में शिकायतों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
गोड्डा: आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” के तहत आज गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत लिलादह पंचायत के बोहरा काली मंदिर परिसर मैदान, रतनपुर पंचायत के तेलवर्णा टिकर एवं बोआरीजोर प्रखंड के कुशबिल्ला पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।
“आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार अंतर्गत पोड़ैयाहाट एवं बोआरीजोर प्रखंड के अंतर्गत प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उनके द्वारा सभी स्टॉल का भ्रमण कर प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी ली गई। उनके द्वारा योजना के तहत लाभुकों के बीच झारखंड मंईयां सम्मान योजना, मनरेगा योजना स्वीकृति पत्र, बाबासाहेब अंबेडकर आवास योजना स्वीकृति पत्र इत्यादि का भी वितरण किया गया।
ज्ञात हो की “आपकी योजना- आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत् आयोजित शिविरों में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, पी०एम० स्व०निधि योजना, स्वयं सहायता समुह निर्माण,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित निष्पादन कार्य का निष्पादन कर लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं राशन से संबंधित समस्या, पी०डी०एस० के तहत् राशन कार्ड को आधार से लिंक करने, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ देने, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना ,मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने, लाभ देने, सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पेंशनादि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण किया जा रहा है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं निर्वादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करने का कार्य संपादित किया जा रहा है, गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को लाभ देने के साथ-साथ राज्य सरकार के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान विभिन्न पंचायतों में प्रतिनियुक्त किए गए वरीय पदाधिकारी गण ,,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, जिले से प्रतिनियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारीगण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, प्रमुख सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।