अंबा पंचायत भवन में कंबल का हुआ वितरण
कुंडहित/जामताड़ा: शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड अंतर्गत अंबा पंचायत भवन में गरीब- असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।जानकारी के मुताबिक लगभग दो सौ कंबल का वितरण किया गया। गौरतलब है ठंड के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने गरीब -असहाय के लिए समय से पहले व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। मौके पर पंचायत के मुखिया गुनोमोनी हांदसा, पंचायत सचिव बलराम मंडल ,समाजसेवी प्रदीप पैतंडी तथा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।