***आज दिनांक 01-11-2019 को अपराह्न 4:30 बजे चुनाव आयोग के घोषणा के बाद*
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा•प्र•से•) द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारी दी गई।*
*समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री गणेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है झारखंड में 5 चरण में मतदान होना है अंतिम चरण में जामताड़ा जिला में मतदान होगा*
*जिला में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है, विभिन्न चरणों में मतदान से संबंधित कर्मियों और अधिकारियों का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।*
*उपायुक्त ने कहा कि किसी भी हालत में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर जितने भी सरकारी भवनों पर राजनीतिक दलों का होल्डिंग बैनर पोस्टर आदि लगा है उसे हटा ले वहीं प्राइवेट प्रॉपर्टी पर 48 घंटे का समय दिया गया है जबकि निजी प्रॉपर्टी पर बैनर पोस्टर आदि हटाने के लिए 72 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।*
■ *पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा।*
*जिले में चुनाव के दौरान पुलिस वालों की कोई कमी नहीं होगी। 6 नवंबर तक जिले में अर्ध सैनिक बलों की एक टुकड़ी पहुंच जाएगी। उन्होंने आम लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से मतदान करें जिला प्रशासन, पुलिस आम जनता के साथ खड़ी है। एसपी ने कहा कि चुनाव को किसी भी तरीके से प्रभावित करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी*
*ज्ञात हो कि*
● *नाला विधानसभा में कुल 332 बूथों पर मतदान होंगे।वही जामताड़ा विधानसभा में कुल 366 बूथों पर वोट डाले जाएंगे नाला 08 विधानसभा में कुल मतदाता 219195 है।*
● *जामताड़ा 09 विधानसभा में 269861,नाला में पुरुष वोटर 114490 जबकि महिला वोटर 104641 है। वही जामताडा में पुरुष 140751 तथा महिला वोटर 128903 है जामताड़ा जिला में कुल 489056 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।*
● *जिले में आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 9 है*
*वही महिला मतदान केंद्रों की संख्या 15 है तथा विधानसभा चुनाव में शहरी मतदान केन्द्रों सहित कुल 176 मतदान केंद्रों की लाईव बेवकास्टिंग की जाएगी।*
● *विधानसभा चुनाव से संबंधित 16 कोषांग गठित की गई है, उसको एक्टिवेट कर दिया गया है।*
● प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्य रूप से निदेशक आईटीडीए नीतीश कुमार सिंह, एसी सुरेंद्र कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार, निदेशक डीआरडीए रामवृक्ष महतो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अंजना कुमारी दास, जिला कृषि पदाधिकारी सावन गुड़िया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया सहित निर्वाचन कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी एवं प्रेस प्रतिनिधि मौजूद थे।