भाजपा नेता विकास सिंह को साइबर थाने ने फिर दिया नोटिस
चोरी कर सीना जोरी कर रहे हैं मंत्री बन्ना गुप्ता – विकास सिंह
जमशेदपुर:भाजपा नेता विकास सिंह के आवास पर मानगो थाना के द्वारा साइबर थाने में हाजिर होने के लिए नोटिस दिया गया नोटिस मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा लगभग डेढ़ वर्ष पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूरे झारखंड प्रदेश को शर्मसार किया था । वीडियो को जिला प्रशासन ने FSL जांच के लिए रांची भेजा था क्योंकि वीडियो 100% सही था इसलिए मंत्री ने पावर का दुरुपयोग कर विभाग को दबाव बना कर FSL मशीन खराब होने की बात कहलवा दी थीं । जनता के सामने सच्चाई लाने के लिए विकास सिंह लगातार सोशल मीडिया और अखबार के द्वारा F S L रिपोर्ट की मांग करती आए हैं रिपोर्ट आना तो दूर मंत्री ने अपने पावर का दुरुपयोग कर विकास सिंह को साइबर थाना से नोटिस भेजवा कर परेशान और डरवाने का प्रयास कर रहे हैं ।