ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा नीट युजी 2024 परीक्षा मे सफल हुए परीक्षार्थी को किया सम्मानित
जमशेदपुर मे ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा नीट युजी 2024 परीक्षा मे सफल हुए वैसे परीक्षार्थी जो जमशेदपुर मे निवास करते हैँ उन्हें सम्मानित किया गया, मौके पर जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल उपस्थित रहे.
इस दौरान नीट परीक्षा मे 720 अंक प्राप्त करने वाली छात्र कहकशा परविन, युपीएससी मे 18 वा रैंक लाने वाली स्वाति कुमारी समेत वैसे तमाम परीक्षार्थी जिन्होने नीट के परीक्षा मे 650 से अधिक अंक हासिल किया है उन सभी को यहाँ सम्मानित किया गया,
कुल 24 परीक्षार्थियों को यहाँ सम्मानित किया गया, ट्रस्ट के ट्रस्टी मुख़्तार आलम खान ने कहा की हर वर्ष ट्रस्ट के द्वारा इस तरह के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है ताकि छात्र वर्ग के बिच एक बेहतर सन्देश जाये और बाकि तमाम परीक्षार्थी भी आगे बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें.