मधुआबेड़ा घाट से जल लेकर आए कांवरियों बहरागोड़ा डुंगरी शिव मंदिरों
बहरागोड़ा बहरागोड़ा प्रखण्ड के डुंगरी शिव मंदिरों में सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में कतार लग गई।
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव के सावन की तीसरी सोमवारी पर 10 कांवरिया पैदल पहुंचे शिव मंदिर एवं श्रद्धा और भक्ति का पवित्र उन्माद फुट पड़ा।
स्वर्णरेखा नदी के मधुआबेड़ा घाट से जल लेकर आए कांवरियों ने जैसे ही बाबा के दरबार में हाजिरी दी, तैसे ही पूरा वातावरण शिवमय हो गया। इसमें कावरियों के साथ साथ स्थानीय शिव भक्तों को प्रवेश दिया गया। करीब 9 बजे के बाद शहर और सुदूर इलाकों से आए शिव भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर हिलोरे मारने लगी। महिला-पुरुषों की अलग-अलग कतारे लग गई। बाबा से वर मांगने से लोगों की मन्नते पूरी हो जाती है
मौके पर राजू सण्ड, बीजु बेरा, विश्वकर्मा मुण्डा, सचिन नायक आदि उपस्थित थे